Fodder Scam Case: पटना: सुप्रीम कोर्ट करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई होने की संभावना है. दिग्गज नेता को अप्रैल 2022 में झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.
इससे पहले, 27 मार्च को चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को बड़ी राहत मिली थी. कोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को नोटिस जारी करने को लेकर सीबीआई की याचिका को खारिज कर दिया था. तब कोर्ट ने कहा था कि इसी तरह का मामला पहले से लंबित है.
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल 2022 को लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत दी थी. लालू यादव फिलहाल खराब स्वास्थ्य के कारण बेल पर बाहर हैं. झारखंड हाईकोर्ट के इसी फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga AIIMS की घोषणा हुए गुजर गए 8 साल, अब तक नहीं पड़ी नींव