SSC MTS Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, यानी एमटीएस एग्जाम 2023 और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए 30 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2023 है. अब आयोग ने आवेदन से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.
सूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन की लास्ट डेट, यानी 21 जुलाई से पहले अप्लाई कर देना चाहिए. क्योंकि अंतिम समय में वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण अभ्यर्थियों को आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिशियल नोटिस में यह भी कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन की अंतिम तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस वर्ष एमटीएस के लिए 1198 और हवलदार के लिए 360 वैकेंसी निकाली गई है.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
एमटीएस परीक्षा के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान होगा. आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित सेशन 1 और सेशन 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं, हवलदार के पदों के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के दौर से गुजरना होगा. डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें ऑफिशियल नोटिस
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग से दहला गोपालगंज