Bihar News: पटना: बिहार सरकार राज्य में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए हर उपाय कर रही है. इस बीच, पुलिस और उत्पाद विभाग की नजर देश में बनी अंग्रेजी शराब पर है. शराबबंदी वाले राज्य में इस साल पांच लाख लीटर से अधिक अंग्रेजी या विदेशी शराब बरामद हो चुकी है. आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल जनवरी से जून तक विभाग ने कुल 5 लाख 23 हजार लीटर शराब की बरामदगी की, जिसमें से 5 लाख 11 हजार लीटर विदेशी शराब है.
वर्ष 2023 की पहली छमाही में 2021 की तुलना में 65 फीसदी अधिक तो 2022 की तुलना में 40 फीसदी अधिक शराब की बरामदगी हुई. बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल शराब की तस्करी कर रहे 58 दोपहिया वाहन, 171 चारपहिया वाहन और 124 बड़े ट्रक, कंटेनर आदि जब्त किए गए हैं.
बिहार से बाहर यानी अन्य राज्यों के 29 बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसमें हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और झारखंड के तस्कर शामिल हैं. गौरतलब है बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है. सरकार विभिन्न मौकों पर इस कानून में संशोधन भी करती रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट से लगा राहुल गांधी को झटका, मोदी सरनेम मामले में याचिका खारिज, कांग्रेसियों में मची खलबली