Bhojpur News: आरा: बिहार के भोजपुर जिले में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर किन्नर से शादी रचा ली. पति के इस कदम से पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसने जहर खा लिया. जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया गया. बता दें कि शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव की 28 वर्षीय रानी देवी चार महीने से प्रेग्नेंट है. खुदकुशी की कोशिश के बाद रानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रानी ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में कनैली गांव के निवासी मधु शाह से हुई थी. उसका पति पटना में रहकर बस चलाता है.
रानी ने बताया कि उसके पति मधु ने पटना में एक किन्नर से शादी कर ली है. शादी के बाद उसके पति ने घर आना-जाना कम कर दिया और घर का खर्चा भी देना बंद कर दिया. अत्यधिक जरूरत पड़ने पर भी जब रानी अपने पति को गांव बुलाती थी, तब भी वह मना कर देता था. एक दिन पहले जब पति गांव आया तो रानी ने खर्च के लिए रुपये की मांग की, इस पर उसने मारपीट की थी. रानी ने बताया कि उसके पति ने ही उसे कहा था कि मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है, तुम जहर खाकर मर जाओ. इसी बात पर गुस्से में आकर जहर खा ली.
वहीं, आरोपी पति मधु शाह ने बताया कि पटना में उसका एक्सीडेंट हो गया था. तब किन्नर ने ही उसकी जान बचाई थी और 90 हजार रुपये देकर आर्थिक तौर पर भी उसकी मदद की थी. सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने के बाद वह किन्नर के पास गया. तब किन्नर ने कहा कि मुझे पैसे नहीं चाहिए, मेरा कोई नहीं है, तुम मेरे पास ही रहो, मेरे पास सब कुछ है, तुम मुझसे शादी कर लो. मधु ने बताया कि किन्नर की बात सुनकर उससे शादी कर ली और पटना में एक मिठाई की दुकान खोल ली.
मधु ने आगे बताया कि जब मैं मंगलवार को पटना से लौटा तो अपनी पहली पत्नी के पास गया. मैंने उसे 1600 रुपये घर खर्च के लिए दिए, लेकिन उसने लेने से मना कर दिया. उसने कहा कि मैं साथ पटना जाउंगी और अगर नहीं ले जाओगे तो मुझे जहर लाकर दे दो. इसके बाद मैं दुकान पर गया और जहर ले आया. पत्नी ने हाथ से जहर छीन कर खा लिया.
यह भी पढ़ें- Bihar: प्रेमिका की जिद से मिली प्यार को मंजिल, थाना में करनी पड़ी दारोगा को शादी