BPSC 69th Prelims: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2023 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 235 पद भरे जाने हैं.
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है.
यहां चेक करें योग्यता मानदंड
69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सेवावार, 20 वर्ष, 21 वर्ष, 22 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. फाइनल मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
इन स्टेप से कर सकेंगे अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, 69th CCE के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. अब मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद, अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- BPSC Drug Inspector Exam 2023: बीपीएससी ने जारी किया ड्रग इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा का कार्यक्रम