Bihar Politics: पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग होने के बाद बुधवार को एक और बड़ा झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एनडीए में शामिल होने की खबर है. मांझी ने यह फैसला दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया है. करीब 45 मिनट तक अमित शाह से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन भी उनके साथ थे.
बता दें कि 19 जून को हम पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार से आधिकारिक तौर पर समर्थन वापस ले लिया था. महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी पहली बार भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले. अमित शाह ने मांझी को बुधवार को मुलाकात का समय दिया था.
गौरतलब है कि 13 जून को जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने बिहार कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का जदयू में विलय करने के लिए उनके पिता मांझी पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हमें जदयू में विलय के लिए मजबूर किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- Nitish Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ