Samrat Choudhary Degree Row: पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर जोरदार निशाना साधते हुए उनके डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी लिट) की डिग्री पर सवाल उठाया है. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने 2019 में सबकुछ सार्वजनिक कर दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी फर्जी यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर आए हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि चौधरी जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डी लिट की डिग्री की बात कर रहे वह अमेरिका में है ही नहीं. इस नाम का कोई विश्वविद्यालय अमेरिका में नहीं है. प्रवक्ता कुमार ने कहा है कि सम्राट यह साबित करें कि उनकी डिग्री सही है या गलत. उन्होंने कहा कि साल 2005 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम राकेश कुमार था, फिर इनका नाम सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार हो गया और इसके बाद वे सम्राट चौधरी बन गए.
जदयू ने पूछा है कि सम्राट चौधरी ने डिग्री किसके नाम से हासिल की है, सम्राट चौधरी के नाम से या राकेश कुमार के नाम से उन्होंने डिग्री हासिल की. कुमार ने भाजपा अध्यक्ष को 72 घंटे का समय देते हुए कहा कि उन्हें इन सवालों का जवाब देना चाहिए. इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि जदयू डरी हुई है और दाएं-बाएं कर रही है. कहा कि उन्होंने 2019 में सबकुछ सार्वजनिक कर दिया है, जिसको देखना है देख सकता है. इसमें कौन बड़ी बात है.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम का दावा, BJP नहीं खोज पा रही विपक्षी एकता की काट