CSBC Constable Recruitment 2023: पटना: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या- 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल, यानी सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए 9 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती के माध्यम से कुल 21,391 पदों को भरा जाना है. इसके लिए, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2023 है. ऐसे में, जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है, उन्हें अब एक पल की भी देरी नहीं करनी चाहिए. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी आवेदन की इच्छा रखते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं. विज्ञापन में उम्मीदवारों की श्रेणी के मुताबिक रिक्तियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है.
यहां चेक करें योग्यता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो. साथ ही, बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण-पत्र या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र या अन्य समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं. वहीं, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार होगी. योग्यता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
कैंडिडेट्स के चयन के लिए पहले फेज में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेना होगा. वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के जरिये परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध बिहार पुलिस सेक्शन में एंटर करना होगा. यहां संबंधित भर्ती के लिए दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Bihar Police: ये हैं पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के नियम, चेक करें एग्जाम पैटर्न, इन टिप्स से करें तैयारी