Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    HomeबिजनेसLIC IPO Share Allotment: अलॉट हुए एलआईसी के शेयर, ऐसे चेक करें...

    LIC IPO Share Allotment: अलॉट हुए एलआईसी के शेयर, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

    LIC IPO Share Allotment: भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ (LIC IPO) 9 मई को बंद हुआ था. अब इसके शेयर का अलॉटमेंट किया जा चुका है. यदि आपने भी आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप जान सकते है कि आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं.

    पात्र पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट मिली
    बता दें कि एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 9 मई तक खुला था. इस इश्यू को वीकेंड में भी बोली लगाने के लिए खुला रखा गया था. एलआईसी के 20,557 करोड़ रुपये के आईपीओ को 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दायरे में बेचा गया, जहां पात्र पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट मिली. जबकि खुदरा विक्रेताओं और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट की पेशकश की गई.

    वहीं, पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों की मजबूत भागीदारी के कारण, उनके इश्यू को कुल मिलाकर 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. जिनके हिस्से को क्रमशः 6.12 गुना और 4.4 गुना सब्सक्राइब किया गया.

    पात्र संस्थागत निवेशकों ने 2.83 गुना बोली लगाई
    पात्र संस्थागत निवेशकों ने अपने आवंटन के लिए 2.83 गुना बोली लगाई, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब मिला. रिटेल बिडर्स के लिए कोटा 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए बोली लगाई थी, वे BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

    BSE वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस
    स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले, https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक को ओपन करें. इसके बाद, इश्यू टाइप सेक्शन में इक्विटी सेलेक्ट कर इश्यू नेम सेलेक्ट करें. इश्यू नेम में आपको एलआईसी रखना है. अब अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज कर सर्च करें. अब आप एलआईसी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- NFHS Report: देश में 19.4% परिवार शौचालय सुविधा का नहीं करते हैं उपयोग, बिहार में 61.7% घरों में ही टॉयलेट

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments