BSEB 10th Compartment Result 2023: पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल एग्जामिनेशन 2023 का रिजल्ट आज शनिवार को घोषित कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर विजिट कर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए, उन्हें अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. 10वीं कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है.
इन आसान स्टेप से चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल, results.biharboardonline.com पर जाएं. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां स्टूडेंट्स अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
31 मार्च को जारी हुआ था वार्षिक परीक्षा का परिणाम
बता दें कि बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम 31 मार्च को जारी किया गया था. इस परीक्षा में कुल 81.04 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. वहीं, वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण और अनुपस्थित स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके परिणाम की घोषणा आज 3 जून को कर दी गई.
रिजल्ट चेक करने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- Bihar Police: ये हैं पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के नियम, चेक करें एग्जाम पैटर्न, इन टिप्स से करें तैयारी