BPSC CDPO Mains Result: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या 03/2021 के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 153 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चयनित किए गए हैं, जिनका रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर और 9 नवंबर 2022 को किया गया था.
सितंबर में घोषित हुआ था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
बता दें कि बीपीएससी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सितंबर माह में घोषित किया था. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 883 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. रिजल्ट के साथ ही सभी बुकलेट सिरीज की फाइनल ‘आंसर की’ भी रिलीज की गई थी.
प्रारंभिक परीक्षा में 96840 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 15 मई 2022 को आयोजित की गई थी. राज्य के विभिन्न 320 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 96840 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar GDS Recruitment 2023: बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बिहार सर्किल में जीडीएस की 76 वैकेंसी