Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में गिरफ्तार होने के एक दिन बाद, झारखंड सरकार ने खनन सचिव (Mining Secretary) पूजा सिंघल को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से निलंबित कर दिया है. राज्य में मनरेगा फंड के कथित गबन के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 2000 बैच के आईएएस अधिकारी की जांच कर रहा था. जांच एजेंसी द्वारा लगातार दो दिनों की पूछताछ के बाद सिंघल को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार (Arrest) किया था.
ईडी ने आईएएस के घर पर मारी थी रेड
ईडी ने सिंघल के घर के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की थी और कुल 19.31 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. वहीं, रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के परिसर से 17.51 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. शहर में एक अन्य स्थान से करीब 1.8 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए.
बता दें कि इस मामले में सीए सुमन कुमार को 7 मई को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 11 मई तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था. ईडी आईएएस अधिकारी और उनके पति के साथ उनके कथित संबंधों की जांच कर रही है.
इससे पहले भी सिंघल पर लग चुके हैं कई आरोप
खनन सचिव के रूप में अपने कार्यकाल से पहले, सिंघल भाजपा सरकार (BJP Government) में कृषि सचिव (Agriculture Secretary) के रूप में कार्यरत थीं. चतरा, खूंटी और पलामू जिलों में उपायुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें वित्तीय अनियमितताओं के कई गंभीर आरोपों का भी सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सिंग समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर- पीएम मोदी