Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारUPSC Toppers 2022: बक्सर की बेटी ने किया कमाल, सिविल सेवा परीक्षा...

    UPSC Toppers 2022: बक्सर की बेटी ने किया कमाल, सिविल सेवा परीक्षा में बनी सेकंड टॉपर, घर से की थी तैयारी

    UPSC CSE 2022 Toppers: पटना: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया. इस परीक्षा में बिहार की गरिमा लोहिया ने पूरे भारत में दूसरा स्थान लाकर राज्य का नाम रोशन कर दिया है. गरिमा बक्सर जिला की रहने वाली हैं. गरिमा ने अपनी 10वीं कक्षा तक की शिक्षा बक्सर से ही पूरी की. इसके बाद वह आगे की स्टडी के लिए बनारस और फिर दिल्ली चली गईं थी. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से गरिमा ने ग्रेजुएशन किया है.

    कोविड महामारी संकट के दौरान गरिमा बक्सर लौट आईं थी. इसके बाद, उन्होंने घर से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू की. गरिमा ने बताया कि पहले उन्होंने खुद से तैयारी प्रारंभ की. फिर ऑनलाइन बुक्स भी मंगवाया. गरिमा ने स्टडी के लिए यूट्यूब और ऑनलाइन कंटेंट का भी प्रयोग किया. बक्सर जैसे छोटे शहर में रहकर देश की सबसे कठिन परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर गरिमा ने इतिहास रच दिया है और एक अलग मिसाल पेश की है.

    मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम में इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. गरिमा लोहिया और उमा हरति एन ने इस परीक्षा में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवे स्थान पर मयूर हजारिका ने अपनी जगह बनाई. यूपीएससी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है.

    यूपीएससी द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है, जिनमें उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाता है.

    यह भी पढ़ें- CTET July 2023: सीटीईटी के लिए 26 मई को बंद होगी एप्लीकेशन विंडो, जल्द करें अप्लाई

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments