Bihar Crime: मुंगेर में रविवार की देर शाम ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने आई दुल्हन को गोली मारने वाला बिहार पुलिस का जवान गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने 21 मई की शाम को शादी से पहले ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई दुल्हन को गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था, तभी से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी अमन कुमार ने बताया कि वह लड़की से प्रेम करता था, लेकिन अब उसकी शादी किसी और से होने जा रही थी. इसी बात से नाराज होकर उसने लड़की को गोली मार दी. गोली लगने से लड़की बुरी तरह घायल हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक, कासिम बाजार थाना क्षेत्र में कस्तूरबा वाटर चौक स्थित एक ब्यूटी पार्लर में रविवार देर शाम एक युवती अपनी शादी से पहले तैयार होने आई थी. उस दौरान वहां पर एक पुलिस कांस्टेबल अमन कुमार पहुंच गया. अचानक उसने लड़की को गोली मार दी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल अवस्था में लड़की को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोली मारकर कॉन्स्टेबल ने अपनी कनपटी पर भी पिस्तौल रखी, लेकिन पिस्तौल नीचे गिर गई. इसके बाद, पार्लर के कर्मचारी ने उसे पकड़ लिया, लेकिन वह वहां से भाग गया.
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) राजेश कुमार ने बताया कि अमन बिहार पुलिस का जवान है और फिलहाल पटना में दंगा निरोधी दस्ता में तैनात है. वह महेशपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने सोमवार को सूचना पर आरोपी को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया. डीएसपी (सदर) ने बताया कि पूछताछ के आधार पर आरोपी ने जो कहा उससे ये एकतरफा प्यार का मामला लगता है.
यह भी पढ़ें- Bihar: जंगल से भटककर घर में घुसा बाघ, वन विभाग ने ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश कर निकाला