Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeटेक्नोलॉजीTech Layoffs 2023: इस साल अबतक 2 लाख टेक कर्मचारियों ने गंवाई...

    Tech Layoffs 2023: इस साल अबतक 2 लाख टेक कर्मचारियों ने गंवाई नौकरी

    Layoffs in Tech Jobs: 2023 टेक कर्मचारियों के लिए सबसे खराब साल बन गया है. अबतक बिग टेक फर्मों से स्टार्टअप्स तक लगभग 2 लाख तकनीकी कर्मचारियों को वैश्विक स्तर पर बर्खास्त कर दिया गया है. मेटा, बीटी, वोडाफोन जैसी कंपनियों और कई अन्य ने आने वाले महीनों में और अधिक कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. छंटनी ट्रैकिंग साइट लेऑफ डॉट एफवाई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 695 टेक कंपनियों ने करीब 1.98 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इसकी तुलना में, 2022 में 1,046 टेक कंपनियों ने 1.61 लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की थी.

    इस साल अकेले जनवरी में, वैश्विक स्तर पर करीब 1 लाख तकनीकी कर्मचारियों ने नौकरी खो दी. छंटनी करने वालों में अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं. 2022 से इस साल मई तक लगभग 3.6 लाख तकनीकी कर्मचारी नौकरी खो चुके हैं. कंपनियों ने इसके लिए ओवर-हायरिंग, अनिश्चित वैश्विक मैक्रोइकॉनॉमिक स्थितियां आदि को कारण बताया है. मेटा (पूर्व में फेसबुक) कथित तौर पर अगले सप्ताह नौकरी में कटौती के अपने तीसरे दौर में अधिक कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने जा रहा है. उम्मीद है कि कंपनी इस दौर में लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

    अमेजन इंडिया इस महीने विभिन्न विभागों से लगभग 400-500 कर्मचारियों को निकाल चुकी है. फिनटेक यूनिकॉर्न जेप्ज 420 कर्मचारियों, या अपने कार्यबल के 26 प्रतिशत की छंटनी कर रहा है. ब्रिटेन की दूरसंचार दिग्गज बीटी ग्रुप ने दशक के अंत तक 55,000 नौकरियों की कटौती करने की योजना की घोषणा की है. वैश्विक दूरसंचार वाहक वोडाफोन ने कहा कि मुख्यालय और स्थानीय बाजारों दोनों को सरल बनाने के उद्देश्य से अगले तीन वर्षों में 11,000 नौकरियों को कम करने की योजना है. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में किसी भी बढ़ोतरी से इनकार किया है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- इनएक्टिव YouTube अकाउंट्स को हटाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं- Google

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments