Delhi News: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के परिसर के अंदर दो वकीलों, जिनमें से एक महिला है के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला वकील नेहा गुप्ता ने पुरुष वकील के खिलाफ पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
पुरुष वकील विष्णु कुमार शर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों में उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा और डराने-धमकाने के आरोप शामिल हैं. घटना गुरुवार को हुई. महिला वकील ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 18 मई को जब वह रोहिणी कोर्ट नंबर-113 के सामने खड़ी थी तो विष्णु कुमार शर्मा आया और उसके साथ मारपीट करने लगा.
देखें वीडियो
Kalesh at Rohini Court, Delhi. More details awaited. pic.twitter.com/wi0UmoBiT4
— Deadly Law (@DeadlyLaw) May 19, 2023
महिला वकील ने कहा, उसने मुझे कस कर पकड़ लिया और मैं खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगी. शर्मा ने मुझे लगातार पीटा, जिसके चलते मेरे चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोटें आईं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले में आगे की जांच जारी है.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- OSOP: बिहार के 50 स्टेशनों पर खुले ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ आउटलेट, स्थानीय लोग उठा रहे लाभ