Bihar Politics: पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को जेडीयू पर बड़ा हमला बोला है. चौधरी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर मीट-चावल के बदले वोट मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह दिन आ गया है कि जेडीयू को मटन-चावल का भोज देना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वोट के लिए इस तरह की नीच हरकत की जा रही है. जदयू ऐसी पार्टी बन गई है, जो पार्टी में शराब और मीट-चावल बांटती है. आज तक किसी भी पार्टी ने इस तरह का आयोजन नहीं किया है.
सम्राट चौधरी ने छपरा में मद्य निषेध का ड्रोन आसमान से गायब होने के मामले में इनाम की राशि पर तंज कसते हुए कहा कि अभी राज्य की स्थिति दयनीय है. ऐसे में, कल बिहार के सीएम गायब हो जाएं तो सरकार कहेगी मुख्यमंत्री को खोज कर लाओ तो 1 करोड़ रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. जिस राज्य में कानून का राज नहीं होता है, वहां रोजगार और उद्योग भी नहीं होते हैं.
“बिहार सरकार कहेगी मुख्यमंत्री को खोज कर लाओ तो एक करोड़ रुपए देंगे” pic.twitter.com/35Tf9Wo8LQ
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) May 15, 2023
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर अटैक करते हुए कहा कि कल तक नीतीश जेट प्लेन से घूम-घूमकर पीएम बनने का सपना देख रहे थे, लेकिन अब उन्हें घर में बैठना होगा. कांग्रेस अपनी नीतियों में सफल हो गई और कर्नाटक में उसे बहुमत मिल गई. ऐसे में, अब नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूट चुका है.
यह भी पढ़ें- Begusarai Fire: बेगूसराय में आग ने मचाई भयंकर तबाही, 200 से अधिक घर जलकर खाक