Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नवीन निवास में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि, दोनों मुख्यमंत्रियों ने दावा किया कि बैठक के दौरान अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक गठबंधन बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई.
नीतीश ने ओडिशा के मुख्यमंत्री के आवास पर पटनायक के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बहुत पुराना नाता है. पटनायक ने पत्रकारों से कहा, “आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. मुझे खुशी है कि नीतीश जी भुवनेश्वर आए. जब हम अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में थे, तब से पुराने दोस्त और सहयोगी हैं.”
पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए बिहार से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के निर्माण को लेकर बिहार सरकार को मुफ्त में 1.5 एकड़ जमीन मुहैया कराएगी. पटनायक ने नीतीश से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “भुवनेश्वर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर खुशी हुई. ओडिशा का बिहार और पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ एक विशेष संबंध है. आशा है कि ओडिशा की उनकी यात्री सुखद रही होगी.”
नीतीश कुमार ने कहा, हमारे बीच अच्छे संबंध हैं और कोई भी राजनीतिक अटकल लगाने की जरूरत नहीं है.” बता दें कि अगले साल के चुनावों से पहले गैर-भाजपा दलों के साथ आने की चर्चा है, लेकिन दोनों नेताओं ने राजनीति पर चर्चा होने की बात से इनकार कर दिया.
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
यह भी पढ़ें- The Kerala Story: बिहार में टैक्स फ्री होगी ‘द केरल स्टोरी’? गिरिराज सिंह ने की मांग