Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारThe Kerala Story: बिहार में टैक्स फ्री होगी 'द केरल स्टोरी'? गिरिराज...

    The Kerala Story: बिहार में टैक्स फ्री होगी ‘द केरल स्टोरी’? गिरिराज सिंह ने की मांग

    The Kerala Story: चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे यूपी में टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया है. इससे पहले, मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री किया गया था. अब इस फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बिहार सरकार से मांग की है कि इस फिल्म को यहां भी टैक्स फ्री कर दिया जाए.

    बिहार के बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि द केरल स्टोरी को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए. उन्होंने इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा है, जिसे अपने ट्विटर पेज पर भी साझा किया है. इससे पहले, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि द केरल स्टोरी फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की जाएगी. इधर, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस फिल्म को तमिलनाडु में भी बैन किया गया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कर्नाटक की एक रैली में द केरल स्टोरी की सराहना करते हुए कहा था कि यह फिल्म आतंकवाद को बेनकाब करेगी. द केरल स्टोरी फिल्म हिंदू, ईसाई या किसी दूसरे धर्म की लड़कियों का धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने और फिर आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के लिए काम करने को मजबूर करने के विषय पर बनाई गई है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- YouTuber Manish Kashyap: मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका खारिज

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments