NEET UG 2023: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाना है. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक संचालित की जाएगी. नीट परीक्षा पेन और पेपर मोड, यानी ऑफलाइन मोड में ली जाएगी. देशभर के 499 और देश के बाहर 14 शहरों में बने विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 2087449 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. नीट एग्जाम में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को एनटीए द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टरों की मदद से उम्मीदवारों की व्यापक और अनिवार्य तलाशी ली जाएगी. किसी भी परिस्थिति में निम्नलिखित वस्तुओं को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
ये हैं वर्जित वस्तुएं
. पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि.
. कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर आदि.
. अन्य सामान जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप आदि.
. कोई भी घड़ी/कलाई घड़ी, ब्रासलेट, कैमरा आदि.
. कोई आभूषण/धातु की वस्तु.
. कोई भी खाद्य पदार्थ खोला या पैक किया गया, पानी की बोतल आदि.
ये है ड्रेस कोड
उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है उन्हें नीट की परीक्षा देते समय ड्रेस कोड का पालन करना होगा. परीक्षा हॉल में लंबी बाजू वाले कपड़े पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, यदि आप पारंपरिक कपड़े पहन रहे हैं तो आपको अंतिम रिपोर्टिंग समय से 1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि सही से तलाशी ली जा सके. चप्पल, कम ऊंची हील्स के सैंडल की अनुमति है, लेकिन जूते की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें- UPSC CSE Prelims 2023: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को, 25 दिनों में इन टिप्स से करें तैयारी