Cyprus International Athletics 2022: भारत की ज्योति याराजी ने साइप्रस में चल रही इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट 2022 में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए जीत दर्ज की है. लिमासोल में 100 मीटर की बाधा दौड़ में 13.23 सेकंड के साथ जीत हासिल करते हुए ज्योति ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है. आंध्र प्रदेश की 22 वर्षीय ज्योति ने 20 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि पुराना रिकॉर्ड अनुराधा बिस्वाल के नाम था. अनुराधा ने 2002 में 13.38 सेकंड में यह रिकॉर्ड बनाया था.
नतालिया क्रिस्टोफी ने जीता रजत
वहीं, साइप्रस की नतालिया क्रिस्टोफी ने 13.34 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक (Silver Medal) जीता. जबकि ग्रीक एथलीट अनाइस करागियानी ने 13.47 सेकेंड के साथ कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया. बता दें कि साइप्रस इंटरनेशनल मीट वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर ग्रुप डी का टूर्नामेंट है.
फेडरेशन कप के दौरान लिया था 13.09 सेकंड का समय
भुवनेश्वर में रिलायंस फाउंडेशन ओडिशा एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाली ज्योति ने पिछले महीने कोझीकोड में फेडरेशन कप के दौरान 13.09 सेकंड का समय लिया था, लेकिन इसे राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में नहीं गिना गया और अमान्य करार दिया गया. क्योंकि हवा की गति प्लस 2.1 मीटर प्रति सेकंड थी, जबकि वैध सीमा 2.0 मीटर सेकंड की है.
गौरतलब है कि 2020 में भी, ज्योति ने कर्नाटक के मूडबिद्री में अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 13.03 सेकंड का समय लिया था. लेकिन इसे भी अमान्य करार दिया गया था. क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने टूर्नामेंट में उसकी जांच नहीं की थी. इसके अलावा, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का कोई प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें- National News: मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ पर 15 दिवसीय अभियान चलाएगी बीजेपी