NEET UG Admit Card 2023: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2023) के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए जरूरी खबर है. NTA ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव है. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए, अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक करें. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट करें. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसे डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें.
7 मई को आयोजित होगी परीक्षा
नीट यूजी का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाना है. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक संचालित की जाएगी. नीट परीक्षा पेन और पेपर मोड, यानी ऑफलाइन मोड में ली जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन चेक कर सकते हैं.
15 अप्रैल तक लिए गए थे आवेदन
नीट यूजी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल निर्धारित थी. इससे पहले, आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल थी. लेकिन उम्मीदवारों के आग्रह पर 12 अप्रैल से फिर से एप्लीकेशन विंडो ओपन की गई थी.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें NEET UG Admit Card
यह भी पढ़ें- CTET July 2023 Preparation Tips: यहां चेक करें सीटीईटी सिलेबस और पैटर्न, इन टिप्स से करें तैयारी