Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनJEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे...

    JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

    JEE Main Session 2 Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन सेशन-2 के पेपर-1 परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार अब समाप्त हो चुका है. एनटीए ने पेपर 1, यानी बीई/बीटेक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए, अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.

    इन स्टेप से चेक करें JEE Main Result 2023
    रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2023 सेशन 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक दिए गए हैं. किसी एक लिंक पर क्लिक करें. अब अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भर कर सबमिट करें. इसके बाद, आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें.

    6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित हुई थी परीक्षा
    गौरतलब है कि जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2023 तक किया गया था. जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की गई थी. अब इसके नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. एजेंसी ने परिणाम जारी करने से पहले परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी की थी.

    यह भी पढ़ें- SSC CGL Exam 2023: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, समय रहते भर दें फॉर्म

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments