UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल लाखों परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो चुकी हैं. दोनों कक्षाओं की परीक्षा के नतीजे मंगलवार, यानी 25 अप्रैल 2023 को घोषित कर दिए गए. 10वीं में 89.78 प्रतिशत और 12वीं में 75.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है.
इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध है रिजल्ट
रिजल्ट डेट और टाइम के संबंध में बोर्ड के सचिव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोमवार को ही जानकारी साझा की थी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी, upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें परिणाम
रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अपनी कक्षा की परीक्षा से संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब परीक्षार्थी अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. अपना स्कोरकार्ड चेक करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें.
16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 4 मार्च 2023 तक किया गया था. 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक संचालित की गई थी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था. अब इन स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें- EPFO Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट के लिए 26 अप्रैल तक आवेदन, 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस