Bihar Crime: मुजफ्फरपुर की न्यू कॉलोनी बालूघाट से जीटीएल फर्म का मोबाइल टावर और उसके सभी उपकरण चोरी हो गए हैं. चोरी हुआ मोबाइल टावर पिछले कुछ सालों से बंद था. चोरों ने शेल्टर, जनरेटर, स्टेबलाइजर और नट-बोल्ट तक नहीं छोड़ा. वे सभी सामानों को गाड़ी में लादकर फरार हो गए. कंपनी ने जब निरीक्षण किया तो मोबाइल टावर और उसका सारा सामान गायब मिला. कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नीशियन दीपक कुमार सिंह ने शनिवार को सिकंदरपुर ओपी द्वारा नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच में स्मैक माफियाओं की करतूत लग रही है. हालांकि, विशेष जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो सकता है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर चोरी की 10 दिनों में यह दूसरी घटना है. इससे पहले, श्रमजीवी नगर में बंद पड़े मोबाइल टावर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी (लोडर) से आए चोरों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- Bank Loot: बिहार में अपराधी बेखौफ! जमुई SBI से 16 लाख की लूट