Eid ul Fitr 2023: पटना: पूरे बिहार भर में शनिवार को ईद का त्योहार खुशी के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय में हर्ष का माहौल है. पटना के गांधी मैदान में ईद-उल-फितर के मौके पर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी गांधी मैदान में पहुंचे और नमाजियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नमाज के बाद सेवई भी खाई.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ईद के मौके पर प्रदेश व देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं. खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए. समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, कोई भी धर्म मेरे लिए गैर नहीं है. वहीं, जब मीडियाकर्मियों ने नीतीश कुमार से विपक्षी एकता और देशभर की यात्रा पर सवाल किए तो सीएम ने साफ लहजे में कहा कि आज ईद है, आज पॉलिटिक्स तो बिल्कुल नहीं.
बिहार सहित देशभर के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार मना रहे हैं. ईद के चांद के नजर आने के बाद शुक्रवार को रमजान का पवित्र महीना खत्म हो गया. इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा.
यह भी पढ़ें- Caste Census in Bihar: जातिगत जनगणना पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार, अगली सुनवाई 4 मई को