CSBC Prohibition Constable Exam 2023: पटना: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या- 02/2022 के अंतर्गत बिहार प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल, यानी मद्य निषेध सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है. जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया जाना है.
एक शिफ्ट में संचालित होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी. हालांकि, अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे निर्धारित है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति सुबह 9 बजे तक ही होगी.
इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 27 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर विजिट कर अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने नोटिस में यह स्पष्ट किया है कि डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.
कुल 689 वैकेंसी के लिए जारी हुआ था नोटिफिकेशन
इस भर्ती के माध्यम से कुल 689 पदों को भरने के लिए नवंबर 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर थी.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले फेज में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल घोषित होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लेना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न की डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UGC NET DEC 2022 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड