Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलCovid in India: कोरोना ने फिर डराया! बीते 24 घंटे में आए...

    Covid in India: कोरोना ने फिर डराया! बीते 24 घंटे में आए 10 हजार से अधिक नए मामले

    Covid in India: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए, जो बीते करीब आठ महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 पर पहुंच गई है. देश में 230 दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. पिछले साल 26 अगस्त को संक्रमण के 10,256 दैनिक मामले सामने आए थे. देश में बुधवार को संक्रमण के 7,830 दैनिक मामले सामने आए थे.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र के 9, गुजरात के 2 और दिल्ली, केरल, राजस्थान व तमिलनाडु के एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई. वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े हैं.

    अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है. देश में अभी 44,998 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    यह भी पढ़े- देवघर रोपवे हादसे का कोई जिम्मेदार नहीं! जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments