NEET UG 2023: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2023) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल निर्धारित है. ऐसे में, जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अबतक अप्लाई नहीं किया है, उन्हें अब जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए. एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को फिर से मौका नहीं दिया जाएगा, क्योंकि ये बढ़ी हुई तारीख है. इससे पहले, आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल थी. लेकिन उम्मीदवारों के आग्रह पर 12 अप्रैल से फिर से एप्लीकेशन विंडो ओपन की गई थी.
इन स्टेप से करें आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध नीट यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्टर करें. इसके बाद, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये साइन इन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
7 मई को आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि नीट यूजी का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाना है. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक संचालित की जाएगी. नीट परीक्षा पेन और पेपर मोड, यानी ऑफलाइन मोड में ली जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IGNOU JAT Recruitment 2023: इग्नू में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट की वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट नजदीक