Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: रामनवमी पर सासाराम में बवाल के बीच अमित शाह की रैली...

    Bihar: रामनवमी पर सासाराम में बवाल के बीच अमित शाह की रैली स्थगित

    Bihar News: पटना: रामनवमी के अवसर पर रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा के बाद स्थिति तवानपूर्ण बनी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां धारा 144 लागू कर दिया गया है. इस बीच, सासाराम में 2 अप्रैल को निर्धारित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली स्थगित कर दी गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमित शाह का सासाराम में आगमन होना था, लेकिन राज्य सरकार ने धारा 144 लागू किया है. ऐसे में, हम इस तरह का आयोजन नहीं कर सकते हैं.

    बता दें कि बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में रामनवमी पर्व के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने के कारण स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को धारा 144 लागू कर दी. इस बीच, दोनों पक्षों की ओर से जमकर बवाल काटा गया. कई घरों में आग लगा दी गई. इस बवाल में दो पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के मुताबिक, रामनवमी पर्व की शोभा यात्रा शांतिपूर्ण निकल जाने के बाद शुक्रवार को अचानक दो पक्षों में पथराव प्रारंभ हो गया और झड़प शुरू हो गई. इसकी सूचना जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को हुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए.

    इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है और तनाव बना हुआ है. विवाद के कारण दोपहर में रोड़ेबाजी की घटना भी हुई थी. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस और प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- FTP 2023: सरकार ने पेश की नई विदेश व्यापार नीति, 2030 तक रखा ये लक्ष्य

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments