SSC CGL Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम, 2023 के लिए 3 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई 2023 है. ऐसे में, अभ्यर्थियों को अब एक पल के लिए भी विलंब नहीं करना चाहिए. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, ssc.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं. टियर 1 परीक्षा का आयोजन जुलाई 2023 में किया जाना है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 7500 पदों को भरा जाएगा.
इन स्टेप से करें आवेदन
आवेदन करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध न्यू यूजर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. अब अपने यूजरनेम (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
ये है चयन प्रक्रिया
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी, टियर 2 परीक्षा में हिस्सा लेने के पात्र होंगे. ग्रेजुएट लेवल पदों पर उम्मीदवारों के चयन में टियर 1 परीक्षा, टियर 2 परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं. टियर 1 और टियर 2 एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस की डिटेल जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है. अधिसूचना के जरिए, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व कार्यालयों में ग्रुप- बी और ग्रुप- सी के पदों पर नियुक्त किया जाता है.
यह भी पढ़ें- BTSC Recruitment 2023: फार्मासिस्ट की 1539 वैकेंसी के लिए 4 मई तक आवेदन, अब नहीं करें विलंब