Motihari Extortion: बिहार में पिछले कुछ दिनों में रंगदारी के मामले बढ़े हैं. अब मोतिहारी शहर के एक नामी डॉक्टर से अज्ञात लोगों ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. जबरन वसूली करने वालों ने एक पत्र लिखा और फिर इसकी जेरोक्स कॉपी की. इसके बाद, इस कॉपी को एक लिफाफे में डालकर संजय कुमार नाम के एक डॉक्टर की मेज पर रख दिया. पीड़ित डॉक्टर शहर के छतौनी मोहल्ले में कवि डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हैं.
संवेदनशीलता को देखते हुए जिला एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की जांच के लिए सदर डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. डॉ. संजय कुमार ने बयान में कहा, मुझे अपने केबिन की टेबल पर एक लिफाफा मिला. यह लैपटॉप कवर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले तौलिये के नीचे रखा था. सोमवार को दिनभर का काम पूरा करने के बाद जब मैंने लैपटॉप बंद किया और उसे ढ़कने के लिए तौलिया उठाया तो मुझे लिफाफा दिखा. लिफाफा खोला तो उसमें एक पत्र मिला.
पत्र की सामग्री के अनुसार, जबरन वसूली करने वालों ने डॉ संजय कुमार से 2 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके अलावा, उन्होंने पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. मोतिहारी सदर रेंज के डीएसपी रंजन कुमार ने कहा, हम घटना की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद की सजा से संतुष्ट नहीं उमेश पाल की पत्नी, फांसी की मांग