Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशUmesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद की सजा से संतुष्ट नहीं उमेश...

    Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद की सजा से संतुष्ट नहीं उमेश पाल की पत्नी, फांसी की मांग

    Umesh Pal Kidnapping Case: प्रयागराज: उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. लेकिन कोर्ट के इस फैसले से उमेश पाल की पत्नी जया पाल संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगी. जया ने कोर्ट से माफिया अतीक के खिलाफ फांसी की मांग की है. उन्होंने अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी सजा का हकदार बताया है.

    प्रयागराज के एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और दो अन्य को 2006 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया है. कोर्ट ने तीनों को उम्रकैद की सजा दी है. मंगलवार को कोर्ट ने अदालत परिसर में भारी भीड़ के बीच सजा का ऐलान किया. कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित छह अन्य को बरी कर दिया है. 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य उमेश पाल ने पुलिस को बताया था कि वह हत्याकांड का चश्मदीद गवाह है.

    उमेश पाल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अतीक अहमद के दबाव में पीछे हटने और झुकने से इनकार कर दिया, तो 28 फरवरी, 2006 को बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया गया. प्राथमिकी 5 जुलाई, 2007 को अहमद, उनके भाई और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी. उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी को उनके प्रयागराज आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर जेल में रहते हुए उमेश पाल को मारने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

    फैसला सुनाए जाने के समय अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और एक अन्य आरोपी अदालत में मौजूद थे. अतीक अहमद के साथ दोषी ठहराए गए दो अन्य लोगों में दिनेश पासी और शौकत हनीफ शामिल हैं. इनको भी आजीवन कारावास की सजा दी गई है. प्रयागराज में उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई के दौरान स्थानीय अदालत के बाहर भारी भीड़ देखी गई. अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- UP Crime: मानसिक रूप से बीमार था बेटा, पिता ने तांत्रिक की सलाह पर दे दी चचेरे भाई की बलि

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments