IGNOU JAT Recruitment 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (JAT) के पदों पर भर्ती के लिए मार्च महीने में आवेदन आमंत्रित किया था. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च से जारी है. अप्लाई करने की लास्ट डेट आज, यानी 20 अप्रैल 2023 है. ऐसे में, इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए आज आखिरी मौका है. उन्हें अब एक पल की भी देरी किए बिना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर देना चाहिए.
कुल 200 वैकेंसी
इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 रिक्त पदों को भरा जाना है. नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स उपलब्ध है. अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं.
ये है पात्रता मानदंड
इस रिक्रूटमेंट के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावे, अंग्रेजी में 40 w.p.m. और हिंदी में 35 w.p.m. की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और स्किल (टाइपिंग) टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा पैटर्न की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, recruitment.nta.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2023: बिहार विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड की वैकेंसी, आवेदन इस दिन से