BPSC 68th Prelims Result: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया गया था. परीक्षा राज्य के 38 जिलों में कुल 805 केंद्रों पर संचालित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आयोग ने हाल ही में अपने एग्जाम कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तिथि जारी की है. जिसके अनुसार, परिणाम की घोषणा 27 मार्च को की जानी है. बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. फिर एक नया टैब खुलेगा. यहां प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर के अनुसार मेरिट लिस्ट उपलब्ध होगी.
भरी जानी हैं 324 रिक्तियां
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर 2022 से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख (विलंब शुल्क के साथ) 10 जनवरी 2023 थी. इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 324 रिक्तियां भरी जानी हैं.
इस दिन होगी मुख्य परीक्षा
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके नतीजे 26 जुलाई 2023 को घोषित किए जाएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BSEB 12th Scrutiny 2023: वेबसाइट ओपन नहीं होने से हैं परेशान? इस लिंक से करें स्क्रूटनी के लिए अप्लाई