JSSC Lab Assistant Recruitment 2023: रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत झारखंड लैब असिस्टेंट कॉम्पिटिटिव एग्जाम (JLACE 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू की जानी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई 2023 है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कुल 690 वैकेंसी
इस भर्ती के माध्यम से लैब असिस्टेंट के कुल 690 रिक्त पदों को भरा जाना है. वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स उपलब्ध है. अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं.
इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 5 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 4 मई 2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 6 मई 2023
फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तारीख: 8 मई 2023
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलने की अंतिम तारीख: 8 मई 2023
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख: 10 मई से 12 मई 2023
ये है पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. पात्रता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एक चरण में आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं.
JLACE 2023: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2023: यहां जानिए कब निकलेगा 10वीं का रिजल्ट, चेक करें अपडेट