Bihar Diwas 2023: पटना: आज 22 मार्च को बिहार का स्थापना दिवस है. पूरे राज्य भर में बिहार की स्थापना की 111वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बिहार के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी और इस “गौरवशाली भूमि” की लोकतंत्र की जननी के रूप में सराहना की.
हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1912 में इसी दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को शुभकामनाएं. भगवान महावीर, भगवान बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह से जुड़ी यह गौरवमयी धरती लोकतंत्र की जननी भी है. बिहार के परिश्रमी व प्रतिभावान लोग विकास और समृद्धि की नई गाथाएं लिखेंगे, यह मेरा दृढ़ विश्वास है.”
वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई. अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2023: तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स लिस्ट