Monday, April 14, 2025
spot_img
Homeराज्यबिहारBihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों के...

Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. प्रदेश में इस हफ्ते कहीं आंधी तो कहीं बारिश और कहीं ठनका व ओले गिरने की स्थिति बन रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम को देखते हुए बिहार में अगले 24 घंटे भारी हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण के हिस्सों में आंधी-बारिश और ओला गिरने की चेतावनी जारी की है.

खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वहीं, किसानों को फसलों की कटाई नहीं करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधेपुरा, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनके कुछ इलाकों में ठनका गिरने का भी खतरा बना हुआ है. खराब मौसम के दौरान लोगों को पेड़ या खंभे के नीचे खड़े नहीं होने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 19 मार्च तक आंधी-बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है और कई जगहों पर हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा हो सकती है.

ये भी पढ़ें- BSEB Inter Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, यहां करें चेक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments