BSSC 3rd Graduate Level Exam 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने तृतीय संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों की कुल 2187 वैकेंसी भरी जानी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अप्रैल 2022 से शुरू है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 15 मई 2022
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 15 मई 2022
अंतिम रूप से आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 17 मई 2022
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती परीक्षा के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी उपलब्ध कराई गई है. वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2021 के अनुसार होगी.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल घोषित होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए नोटिस सेक्शन में एंटर करें. यहां संबंधित भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक उपलब्ध है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से करें अप्लाई
यह भी पढ़ें- BPSC CDPO Exam 2022: सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 15 मई को, यहां चेक करें डिटेल गाइडलाइन