Ram Navami 2023: अयोध्या: पूरे देश भर में हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में इस पर्व की खास धूम रहती है. इस वर्ष रामनवमी 30 मार्च 2023 को मनाई जाएगी. अयोध्या में अगले महीने रामनवमी के अवसर पर बड़े पैमाने पर जश्न मनाया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट भव्य समारोहों के लिए व्यवस्था कर रहा है. इस वर्ष के उत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है.
ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से इस अवसर पर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने कहा, ट्रस्ट ने राम की पैड़ी भजन संध्या स्थल और राम कथा पार्क में भी रामनवमी समारोह आयोजित करने का फैसला किया है.
पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09:07 बजे प्रारंभ होगी और 30 मार्च 2023 को रात 11:30 बजे समाप्त होगी. रामनवमी पर राम लला का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पूरे विधि विधान से राम लला की पूजा की जाती है. इस वर्ष श्रीराम जन्मोत्सव पर पूजा के लिए 30 मार्च 2023 को सुबह 11:17 बजे से दोपहर 01:46 बजे तक का शुभ मुहूर्त है.
(इनपुट-आईएएनएस के साथ)
ये भी पढ़ें- हर साल पेपर लीक की समस्या से जूझ रहा बिहार, युवाओं के भविष्य से कबतक होगा खिलवाड़