IDBI SO Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2023 है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों की कुल 114 वैकेंसी भरी जानी हैं.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
विभिन्न पदों के अनुसार, अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन निर्धारित है. पदों के मुताबिक शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है. वहीं, असिस्टेंट जनरल मैनेज के लिए न्यूनतम आयु 28 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष और मैनेजर के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार होगी.
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिमिनरी स्क्रीनिंग और ग्रुप डिस्कशन / पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगा. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडवर्टाइजमेंट चेक कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध करियर सेक्शन में जाएं. यहां करंट ओपनिंग्स सेक्शन में संबंधित भर्ती के लिए डिटेल एडवर्टाइजमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Education News: नए सत्र में स्टूडेंट्स ले सकेंगे एक साथ दो कोर्स में एडमिशन, मिली मंजूरी