New Governors in States: इस वक्त देश के लिए बड़ी खबर है. बिहार, झारखंड समेत 13 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं. केंद्र के प्रस्ताव पर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने इनके नामों पर मुहर लगा दी है. इससे पहले, राष्ट्रपति मुर्मू ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के गवर्नर राधा कृष्णन माथुर का इस्तीफा स्वीकार किया था. इन दोनों प्रदेशों में नई नियुक्तियां भी की गई हैं. महाराष्ट्र में कोश्यारी की जगह रमेश बैस को राज्यपाल बनाया गया है. रमेश बैस इससे पहले झारखंड के राज्यपाल थे. यहां देखिये किन राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई है.
बिहार
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का नया गवर्नर बनाया गया है. आर्लेकर बिहार में फागू चौहान की जगह लेंगे.
झारखंड
भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल बने हैं. वे रमेश बैस की जगह लेंगे, जिन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है.
महाराष्ट्र
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को अब महाराष्ट्र का गवर्नर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है.
अरुणाचल प्रदेश
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया. इससे पहले यहां पर बीडी मिश्रा गवर्नर थे.
हिमाचल प्रदेश
शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. यूपी से संबंध रखने वाले शिव प्रताप शुक्ला भाजपा के सीनियर लीडर हैं.
सिक्किम
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सिक्किम के गवर्नर के रूप में नियुक्त किए गए हैं. वे गंगा प्रसाद चौरसिया की जगह लेंगे.
असम
भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया को असम का गवर्नर बनाया गया. इससे पहले यहां जगदीश मुखी राज्यपाल थे.
आंध्र प्रदेश
पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश के गवर्नर बने हैं. वे इसी वर्ष 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत हुए थे. वे बिस्वा भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे.
छत्तीसगढ़
बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का गवर्नर बनाया गया. 84 साल के बिस्वा भूषण हरिचंदन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.
मणिपुर
अनुसुइया उइके मणिपुर की राज्यपाल बनी हैं. वे ला गणेशन की जगह लेंगी.
नागालैंड
मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को अब नगालैंड का राज्यपाल बनाया गया है.
मेघालय
फागू चौहान को मेघालय का गवर्नर नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे.
लद्दाख
पूर्व ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. वे इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल थे.
ये भी पढ़ें- BOI PO Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया में निकली पीओ की 500 वैकेंसी, 25 फरवरी तक आवेदन का मौका