Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeजॉब्सSSC MTS Application 2023: आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, अब नहीं करें...

    SSC MTS Application 2023: आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, अब नहीं करें विलंब

    SSC MTS Application 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, यानी एमटीएस एग्जाम 2022 और हवलदार परीक्षा 2022 के लिए 18 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके साथ ही, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. आवेदन करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2023 है. आवेदन समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में, इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को अप्लाई करने में अब बिल्कुल भी विलंब नहीं करना चाहिए. क्योंकि, अंतिम समय में वेबसाइट पर अत्यधिक लोड होने से इसकी स्पीड स्लो हो जाती है और अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे भी, पिछले कुछ दिनों से वेबसाइट की स्पीड धीमी होने या वेबसाइट ओपन नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई है. हालांकि, फिलहाल एसएससी की वेबसाइट आसानी से ओपन हो रही है. इस मौके का फायदा उठाकर कैंडिडेट्स को फटाफट अप्लाई कर देना चाहिए.

    ये है वैकेंसी डिटेल्स
    एमटीएस: 11994 पद
    हवलदार: 529 पद

    ये है पात्रता मानदंड
    एमटीएस परीक्षा के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष, 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु सीमा की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

    ऐसे होगा चयन
    एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित सेशन 1 और सेशन 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं, हवलदार के पदों के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के दौर से गुजरना होगा. चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.

    इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
    ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

    ये भी पढ़ें- LIC AAO Admit Card 2023: एएओ परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments