JEE Main 2023 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर पेपर- 1 (बीई/बीटेक) एग्जाम का रिजल्ट सोमवार देर रात जारी किया गया. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट (स्कोर कार्ड) चेक कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.
इन स्टेप से चेक करें जेईई मेन रिजल्ट
परिणाम चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध जेईई (मेन) 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज ओपन होगा. यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भर कर सबमिट करें. अब आपका रिजल्ट स्कोर कार्ड के फॉर्म में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसमें दिए गए डेल्स को चेक करें. यदि जरूरत हो तो इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें.
24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई थीं परीक्षाएं
जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षाएं इस वर्ष जनवरी 24, 25, 28, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को आयोजित की गई थीं. जेईई मेन 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित किया गया.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें JEE Main Result 2023
ये भी पढ़ें- 68th BPSC Prelims: प्रीलिम्स में इन टॉपिक्स से पूछे जाएंगे अधिक सवाल, इन टिप्स से करें एग्जाम क्रैक