BPSC CDPO Prelims 2022 Guidelines: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 03/2021 के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 15 मई 2022 को किया जाना है. बीपीएससी ने इस परीक्षा के लिए डिटेल गाइडलाइन जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश उपलब्ध कराए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से गाइडलाइन चेक कर सकते हैं.
यहां चेक करें गाइडलाइन
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले, यानी कि सुबह 10:30 से 11:45 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. 11:45 के बाद किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का उपयोग पूरी तरह से वर्जित है. वहीं, ओएमआर आंसर शीट में किसी प्रकार का चिह्न/रेखांकन/अंकन करना भी वर्जित है. इसकी अवहेलना किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
4 मई से वेबसाइट पर उपलब्ध है ई-एडमिट कार्ड
बता दें कि आयोग ने इस परीक्षा के लिए 4 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. डायरेक्ट लिंक, onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे डाउनलोड करें CDPO Admit Card
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा. अब अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगइन करें. इसके बाद, आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आगे उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.