Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलFighter Jets Crash: वायु सेना के दो लड़ाकू विमान मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त,...

    Fighter Jets Crash: वायु सेना के दो लड़ाकू विमान मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त, 1 पायलट की मौत

    Fighter Jets Crash: भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू विमान (एक सुखोई एमकेआई और एक मिराज-2000) शनिवार को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य पायलट घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई विमान के दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई. भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए.’’

    वायुसेना ने बयान में कहा कि दोनों विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण अभियान पर थे. वायुसेना ने कहा, ‘‘इन विमानों के तीन पायलट में से एक पायलट को घातक चोटें आईं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है.’’ मुरैना के जिलाधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि दोनों विमानों का मलबा जिले के पहाड़गढ़ इलाके में गिरा. उन्होंने कहा कि मलबे का कुछ हिस्सा राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र में भी गिरा, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जो भारतीय वायुसेना का एक अड्डा है. अस्थाना ने बताया कि हादसे में दो पायलट बच गए. उन्होंने बताया कि अन्य पायलट का शव पहाड़गढ़ इलाके में मिला.

    इससे पहले, दिन में भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया था कि एक विमान उच्चैन क्षेत्र में एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने कहा था कि विमान का मलबा गिरने वाली जगह पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वायुसेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी. सूत्रों ने कहा कि राजनाथ घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा, ‘‘मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव और राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दोनों विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.’’

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: क्रिकेट में हुए विवाद में युवक की हत्या, दो गुटों के बीच तनाव, पुलिस कर रही कैंप

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments