Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: मगही अंदाज में डिप्टी सीएम से बोले मांझी- तेजस्वी बाबू,...

    Bihar News: मगही अंदाज में डिप्टी सीएम से बोले मांझी- तेजस्वी बाबू, बिहार में फेर से चालू करवा देहू शराब

    Bihar News: गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शराबबंदी कानून को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने शराबबंदी कानून वापस लेने की मांग की और मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समझाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘अति सर्वत्र वर्जयेत’. बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी पहुंचे थे.

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से उपरोक्त मांग कर दी. उन्होंने बिहार में शराब फिर से चालू करने की वकालत करते हुए अपने मगही अंदाज में कहा, तेजस्वी बाबू बिहार में फेर से शराब चालू करवा देहू, एकरा बारे में मुख्यमंत्री जी से भी बात करहु. सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने तेजस्वी से यह भी कहा कि अगर आप चाहिएगा, तो मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘अति सर्वत्र वर्जयेत’. ज्यादा नींबू गारने से तीखा हो जाता है.

    मांझी ने कहा कि बिहार में घूमने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन वो घूमने के बाद यहां रुक नहीं रहे हैं. वे आस-पास के राज्यों में रुकते हैं, क्योंकि बिहार में शराबबंदी है. उन्होंने कहा कि जब वे बिहार में रुकेंगे ही नहीं तो बिहार में विदेशी मुद्रा से राजस्व कैसे बढ़ेगा? उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण पर्यटकों की संख्या घट गई है, इसलिए आप (तेजस्वी), मुख्यमंत्री से शराबबंदी वापस लेने की बात करें. इससे बिहार घूमने आए हुए पर्यटक बिहार में ही रुकेंगे और बिहार की आय भी बढ़ेगी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- 70 साल के ससुर ने 28 वर्ष की बहू से रचाया ब्याह, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, बना चर्चा का विषय

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments