BPSC 68th Prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाना है. परीक्षा राज्य के 38 जिलों में कुल 805 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आज, यानी 28 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. इस संबंध में आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पूर्व में ही एक नोटिस जारी किया था.
बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए, उन्हें अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. वहीं, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम समय का इंतजार नहीं करने की सलाह दी गई है.
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख (विलंब शुल्क के साथ) 10 जनवरी 2023 थी. आयोग ने हाल ही में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की थी. जिसमें कहा गया था कि 771 अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु / अधिकतम आयु 1 अगस्त 2022 के अंतर्गत नहीं होने के कारण उन्हें अनर्हित किया गया है. बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर अनर्हित उम्मीदवारों की सूची उनके रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि सहित उपलब्ध है.
पूर्व नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 281 पदों को भरा जाना था. जबकि, हाल ही में आयोग ने इसमें 43 अतिरिक्त पदों को शामिल कर दिया है. इस प्रकार, रिक्तियों की कुल संख्या अब 324 हो गई है. नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों की श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध है. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी का बच्चों को सुझाव, गैजेट का गुलाम नहीं बनें