Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यगुजरातMorbi Bridge Collapse: 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, जयसुख पटेल मुख्य आरोपी

    Morbi Bridge Collapse: 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, जयसुख पटेल मुख्य आरोपी

    Morbi Bridge Collapse Case: गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को मोरबी पुल ढ़हने के मामले में 1,262 पन्नों की चार्जशीट पेश की और ओरेवा समूह के निदेशक जयसुख पटेल को मुख्य आरोपी बनाया. राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने मीडिया को बताया कि 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, जिनमें से 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि निदेशक फरार है.

    अधिकारी ने बताया कि प्रबंधक दीपक पारेख, दिनेश दवे, तीन सुरक्षा गार्ड, दो टिकट क्लर्क और दो निजी संविदा कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और वे न्यायिक हिरासत में हैं. पटेल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.

    ओरेवा समूह के खिलाफ प्रमुख आरोप यह है कि उचित फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना उन्होंने झूला पुल जनता के लिए खोल दिया. नगरपालिका ने कहा, हमने कंपनी को कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था और इसने हमें यह भी सूचित नहीं किया है कि ये लोगों के लिए झूला पुल खोल रहे हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: तीन बच्चों सहित गर्भवती महिला की तालाब में डूबने से मौत, आत्महत्या की आशंका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments