Republic Day 2023: पटना: बिहार में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान 38 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. 58 जगहों पर तैनात 111 दंडाधिकारी के साथ महिला बल, लाठी बल समेत अन्य पुलिस बल सुबह से ही ड्यूटी पर डटे रहे. ध्वजारोहण में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद रहे.
चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षाबलों की तैनाती
बता दें कि दो वर्ष बाद गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान में आम जनता को प्रवेश मिला. गांधी मैदान के गेट नंबर 4, 6 और 7 से आम लोगों के एंट्री की व्यवस्था की गई थी. गहन तलाशी के बाद ही आम जनता को प्रवेश कराया गया. बैग आदि सामान ले जाने वालों के प्रवेश पर रोक थी. जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती रही.
25 जनवरी को ही गांधी मैदान में पूरी कर ली गई थी तैयारी
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बुधवार को ही गांधी मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, प्राथमिक उपचार सुविधा, अग्निशमन व्यवस्था, झांकी प्रदर्शन, विधि व्यवस्थाएं सहित अन्य इंतजाम पूरे कर लिए गए थे.